हल्द्वानी। भवाली में नगारीगांव के नैनीबैंड में चोरों ने एक बन्द घर का ताला तोड़ कर वहां चोरी तो की ही जाते जाते वहां घर में आग भी लगा दी। जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीबैंड निवासी सनित कुमार किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित भीमताल स्थित अपनी ससुराल गए थे। घर पर ताला लगा था, रात को चोरों घर का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए। जाते जाते चोरों ने घर को आग के हवाले भी कर दिया।
घर के अंदर से आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने सनित और दमकल विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर मे रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : एमबीपीजी कॉलेज में महिला प्राध्यापक कोरोना संक्रमित, कॉलेज में तीन दिन का अवकाश
उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली को गूगल ने दिया कीबोर्ड पर स्थान, प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link