रामनगर। आज मालधन चौड़ में महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोध दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक सल्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं और अनुसूचित जाति का उत्पीड़न कर रही है उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है, पूरे देश मे दलित महिलाओं पर रेप और उत्पीड़न की घटनाएं बीजेपी सरकार में बहुत बढ़ गयी है, आरक्षण को खत्म करने का तरीका बदल दिया गया है सारे सरकारी विभागों का निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है,
अनुसूचितजाति बाहुल्य जगहों पर कोई भी विकास कार्य नहीं किये जा रहे है इन इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की स्थति जानबूझ कर खराब की जा रही है, उच्चशिक्षा में दलितों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को समाप्त किया जा रहा है, जिसका सीधा असर अब दलितों के बच्चे इंजीनियरिंग, डॉक्टर, मैनेजमेन्ट, सहित अन्य उच्चशिक्षा से बंचित रह जाएंगे।
सभा को संबोधित करने वालो में किशोरी लाल प्रदेश सचिव, पुष्कर दुर्गापाल पीसीसी मेम्बर, गिरधारीलाल, मनमोहन आर्य, सतीस नैनवाल जिलाअध्यक्ष, नारायण लाल व शंकर उजाला आदि रहे।
रामनगर : कृषि सुधार कानून किसानों के साथ छलावा – प्रभात ध्यानी