ALMORA NEWS: द्वाराहाट ब्लाक में डेढ़ सौ गांवों के गंभीर जल संकट पर चिंता, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने ‘गधेरा बचाओ गगास बचाओ’ अभियान के लिए मांगा जन समर्थन

सीएनई रिपोर्टर, द्वाराहाट/अल्मोड़ा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के द्वाराहाट संयोजक शंकर दत जोशी ने द्वाराहाट ब्लाक के डेढ़ सौ से अधिक गांवों के जल संकट की…

सीएनई रिपोर्टर, द्वाराहाट/अल्मोड़ा

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के द्वाराहाट संयोजक शंकर दत जोशी ने द्वाराहाट ब्लाक के डेढ़ सौ से अधिक गांवों के जल संकट की चपेट में आने और दर्जनों परंपरागत जल स्रोतों के सूख जाने को गंभीर चिंता का​ विषय बताया है। उन्होंने जल स्रोतों को बचाने और पुनर्जीवित करने की पुरजोर वकालत की है और इसके लिए ‘गधेरा बचाओ गगास बचाओ’ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।
श्री जोशी ने अपनी अपील में द्वाराहाट विकासखंड के गांवों में दिन-ब-दिन बढ़ रहे जल संकट का उल्लेख करते हुए बताया है कि वर्तमान में विकासखंड के जालली—ईड़ा क्षेत्र से लेकर मल्ली मिरई तक, भिकियासैण ब्लाक के द्वाराहाट विधानसभा अंतर्गत चौड़ा घुघती से लेकर दूनागिरी व बग्वालीपोखर तक करीब डेढ़ सौ गांव भीषण जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मौजूदा पेयजल योजनाएं जरूरत पूरी नहीं कर पा रही हैं और रखरखाव ठीक तरीक से नहीं हो पाने के कारण पेयजल योजनाएं जर्जर हो चली हैं। कई जगह नल सूखे पड़े हैं और नौबत ये है कि बचे—खुचे जल स्रोतों पर कतार लग रही है। मगर इन बुरे हालातों से सरकार नजर फेर रही है।
द्वाराहाट संयोजक श्री जोशी ने कहा कि बांज, बुराश व अन्य चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों का माफियाओं द्वारा अवैध कटान कर​ लिया गया और विकास के नाम पर वनों का बेतरतीब दोहन हुआ है। इस कारण उक्त क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से काफी कुछ खो चुका है। जिसका सीधा असर अब प्राकृतिक जल स्रोतों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सूखे की जो स्थिति दिन—ब—दिन सामने आ रही है, उससे भावी पीढ़ी के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र के गांवों में पेयजल योजनाओं की कमी नहीं है। मगर क्षेत्र की गजराज नदी व गगास नदी व देवास नदी के सहायक गधेरे सूखने लगे हैं। छोटे पेयजल स्रोत व नौले सूखते जा रहे हैं।
श्री जोशी ने कहा है कि उक्त हालात भविष्य के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। ऐसे में समय रहते गधेरों व परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण व संवर्धन नहीं किया, तो भविष्य में जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसी खतरे को टालने के लिए ‘गधेरा बचाओ गगास बचाओ’ अभियान बीड़ा उठा रहा है। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजक शंकर दत जोशी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों से एक मंच पर आकर इस विषय पर गहन मंथन करने का आह्वान किया है और क्षेत्र के लोगों के साथ ‘गधेरा बचाओ गगास बचाओ’ अभियान से जुड़ने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *