स्नातक स्तरीय परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंः जिलाधिकारी

👉 बागेश्वर में बैठक लेकर दिए गए कई निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आगामी 09 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ…

स्नातक स्तरीय परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंः जिलाधिकारी

👉 बागेश्वर में बैठक लेकर दिए गए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आगामी 09 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी सभी तैयारियां कर ली जाएं।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने केंद्र व्यवस्थापकों, प्राचार्याे, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सुचारू शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है, इसलिए सभी सर्तकता से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक उपस्थिति के साथ ही परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड व एक पहचान पत्र ले जाना होगा। उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, किसी प्रकार की घडी या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में जैमर अनिवार्य रूप से लगाये जाएंगे तथा पेपर लाते, ले जाते एवं सील करते हुए विडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यस्था रखी जाय, तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों में समय से पहुंचते हुए परीक्षा समाप्ति तक केंद्र में तैनात रहेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, कोषाधिकारी इन्दर सिंह, आयोग के सदस्य प्रवीण राणा समेत सभी केंद्रों के प्राधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *