सीएनई रिपोर्टर, चंपावत
चंपावत जिले के थाना पाटी की पुलिस एवं एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। साझा टीम ने 9 किलो 200 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग चरस को हल्द्वानी बेचने जा रहे थे।
Uttarakhand Breaking : युवती के साथ होटल में 4 युवकों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
संयुक्त टीम की कार्यवाही में गर्सलेख तिराहा पाटी के पास से रमेश सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी ग्राम सुनकोट, तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम तथा ललित सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी ग्राम सुनकोट, तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Almora : रा.जू. हाईस्कूल बागपाली के छात्र संदीप का जवाहर नवोदय में चयन
पूछताछ में पता चला कि चरस कुछ आरोपियों ने स्वयं ही तैयार की थी जबकि कुछ आसपास के क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदी थी। जिसे ये लोग हल्द्वानी में उंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
उत्तराखंड : यहां घर में पड़े मिले महिला व नौकर के खून से लथपथ शव
Uttarakhand : यहां देर रात खाई में गिरी कार, रिटायर सूबेदार की मौत