हल्द्वानी: कॉलोनियों में सुविधाएं नहीं, कमिश्नर रावत ने लगाई प्लॉट बिक्री पर रोक

हल्द्वानी: कॉलोनियों में सुविधाएं नहीं, कमिश्नर रावत ने लगाई प्लॉट बिक्री पर रोक

हल्द्वानी : कॉलोनियां नाम की पर सुविधाएं नहीं, कमिश्नर ने लगाई ईको टाउन में प्लॉट खरीद बिक्री पर रोक; कॉलोनाइजर को नोटिस

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी के ईको टाउन (ECO TOWN) एरिया में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कॉलोनी में तमाम अनियमितताएं देखने को मिलीं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए कॉलोनी में प्लाटों की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही कोलोनाइजर को नोटिस देने के निर्देश दिये है।

दरअसल, जनमिलन कार्यक्रम में लोगों ने कमिश्नर दीपक रावत को बताया कि हल्द्वानी के ईको टाउन एरिया में (पाल कोलोनाइजर) द्वारा मानकों के विरूद्व भूखण्डों की प्लाटिंग की जा रही है। जिसको गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने शुकवार की शाम ईको टाउन फेस- 1, 2 और फेस- 3 का स्थलीय निरीक्षण किया।

ईको टाउन में प्लॉट खरीद बिक्री पर रोक

कमिश्नर ने निरीक्षण दौरान पाया कि तीन कॉलोनियों में उचित सुविधायें नहीं दी गई है। कॉलोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया साथ ही सड़क, नालों एवं ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबन्ध नहीं था एवं एसटीपी भी नहीं बनी थी। आयुक्त ने इसको गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लाटों की ब्रिकी पर तत्काल रोक लगाई जाए। आगे पढ़ें…

कोलोनाइजर को नोटिस

इस दौरान कमिश्नर ने देखा कि टाउन सिटी के अन्दर बहुतायता संख्या में बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे है, जो नियम के विरूद्व है। आयुक्त ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि टाउन सिटी के अन्दर बहुमंजिला फ्लैट के मानचित्र किसके द्वारा स्वीकृत किये गए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही कोलोनाइजर को नोटिस देने के भी निर्देश दिये। आगे पढ़ें…

कमिश्नर दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने कहा कि टाउन सिटी मानचित्र के अनुसार पार्क, सड़क, सड़क के दोनो ओर नालियां, एवं ड्रेनेज सिस्टम स्थलीय निरीक्षण पर नहीं पाया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल नोटिस के साथ ही ब्रिकी पर रोक लगाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि आम लोगों को जो सुविधायें दी जानी थी वह नहीं दी गई।

निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार संजय कुमार के साथ ही राजस्व निरीक्षक एवं प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर लगी रोक, आदेश जारी CLICK NOW

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *