बागेश्वर: जिले में गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज, मूर्ति स्थापना

👉 बागनाथ मंदिर व गरुड़ के बिलौना में बही भक्ति की बयार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद के गरुड़, बिलौना, बागेश्वर नगर में गणेश महोत्सव का…

जिले में गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज, मूर्ति स्थापना



👉 बागनाथ मंदिर व गरुड़ के बिलौना में बही भक्ति की बयार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद के गरुड़, बिलौना, बागेश्वर नगर में गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। बागनाथ मंदिर, बिलौना गरुड़ में श्रद्धालुओंं ने भारी उत्साह के साथ गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापित की। गणपति बप्पा के दर्शनों को भक्त पहुंच रहे हैं।


बागनाथ मंदिर परिसर पर गणेश उत्सव का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर गणपति के भक्तों की सारी कामनाएं पूरी करते हैं। इस तरह के आयोजन मेल-मिलाप के प्रतीक होते हैं। सामाजिक समानता बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। उधर, बिलौना में गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है। महिलाओं ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली। पंडितों ने मंत्रोचारण के साथ गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की। रात में कुमाऊंनी, गढ़वाली चांचरी आदि का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लक्ष्मण सिंह घनौला, विक्की सुयाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, हरीश सोनी, पंडित गणेश जोशी, अमित रस्तोगी, विनोद वर्मा, नंदन सिंह रावल, सुधीर रस्तोगी, राहुल साह, बृज किशोर वर्मा आदि उपस्थित थे। उधर गरुड़ में गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है।

मंगलमूर्ति संगठन गरूड़ द्वारा गणेश महोत्सव के शुभारंभ पर श्री राम मंदिर गरूड़ से नगर में शोभायात्रा निकाल पर मूर्ति स्थापना की। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट देवकीनंदन जोशी, कैलाश जोशी, रमेश जोशी कान्हा, नंदन अलमिया, मनोज पांडेय, घनश्याम जोशी, दयाल गोस्वामी, कैलाश खोलिया, सुरेश खोलिया, नरेंद्र नेगी, विकास पवार, महेश बिष्ट, सुंदर बरोलिया, दयाल, हिमांशु तिवारी, भगीरथ गिरी महाराज आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *