अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के योग विभाग में ​घुस आया 09 फीट लंबा कोबरा सांप

👉 विशाल सांप को देख मच गई खलबली, ऐसे किया रेस्क्यू सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा विश्वविद्यालय (Soban Singh Jeena University) के योग विभाग में…

योग विभाग में ​घुस आया 09 फीट लंबा कोबरा सांप

👉 विशाल सांप को देख मच गई खलबली, ऐसे किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा विश्वविद्यालय (Soban Singh Jeena University) के योग विभाग में अचानक एक 09 फीट लंबे कोबरा सांप (Cobra snake) घुस आया। ​इतने विशाल सर्प को देख विभाग में खलबली मच गई। वन विभाग की ओर से सांप का रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया है।

कोबरा सांप को देख मच गया हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विभाग में एक विशाल कोबरा प्रजाति का सर्प Cobra घुस आया। करीब 09 फीट लंबे इस सर्प को देख वहां हड़कंप मच गया।

तत्काल पहुंचे सभासद अमित साह मोनू

इस बीच किसी ने कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका पंत एवं डॉ. सुशील चंद्र भट्ट द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को इस विषय में अवगत कराया। जिसके बाद सभासद द्वारा इसकी जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम को दी गई।

15 मिनट में कोबरा का किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के गिरधर बोरा, मोहन भाकुनी पहुंचे। जिनके साथ सभासद अमित साह ‘मोनू’ भी मौजूद रहे। करीब 15 मिनट की मेहनत के पश्चात इस 9 फीट लंबे कोबरा प्रजाति के सर्प का रेस्क्यू कर लिया गया।

शिक्षकों विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस

सांप पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद शिक्षकों ​व विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। इस सर्प को सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका पंत एवं डॉ. सुशील चंद्र भट्ट व योग के विद्यार्थियों द्वारा सभासद अमित साह मोनू का आभार जताया गया। साथ ही उनके साथ आए भावेश पांडे वन विभाग के गिरधर बोरा मोहन भाकुनी का आभार प्रकट किया गया।

किंग कोबरा (नागराज) : जितना शर्मीला उतना ही विषैला, जानिए कितना खतरनाक !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *