बागेश्वर को सीएम पुष्कर धामी ने दी एक करोड़ की सौगात

👉 तीन धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए जुटेंगी सुविधाएं👉 कपकोट के लिए 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शारदीय नवरात्र पर…

उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटियां बेलते दो रामपुर के दो होटल कारोबारी गिरफ्तार



👉 तीन धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए जुटेंगी सुविधाएं
👉 कपकोट के लिए 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शारदीय नवरात्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बागेश्वर को एक करोड़ रुपये की सौगात दी है। जिससे तीन मंदिरों का सुंदरीकरण होगा। विधायक पार्वती दास ने उनसे मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।

विधायक पार्वती दास ने बताया कि हरज्यू मंदिर दफौट, नीलेश्वर मंदिर और चंडिका देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने चुनाव से पूर्व यह घोषणा की थी। कहा कि तीनों पवित्र स्थानों का सुंदरीकरण होने से जहां भक्तों को सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्व विधायक चंदन राम दास के घोषणा और अधूरे काम थे। जिन्हें पूरा करने में सीएम का भरपूर सहयोग मिला है। धनराशि स्वीकृत होने पर रघुवीर दफौटी, खड़क दफौटी, हेम बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य मदन राम, पंकज दफौटी, नूतन साह, जीवंती कांडपाल, हरीश सोनी, भुवन कांडपाल, नवीन रावल आदि ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।
कपकोट के लिए 85 लाख स्वीकृत

मल्लादानपुर के किलपारा में स्थिति पौराणिक मंदिर अलखनाथ के सुंदरीकरण के लिए 50 लाख और नाकुरी पट्टी के बंज्यैंण मंदिर के लिए 35 लाख रुपये की धनराश को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत मिल गई है। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि शीघ्र धनराशि अवमुक्त करा ली जाएगी। उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया है। कहा कि देवभूमि के पौराणिक एवं आध्यात्मिक मंदिरों का सुंदरीकरण, स्थल विकास से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *