HomeBreaking Newsउत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है, यात्रा में दिन-प्रतिदिन तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ती जा रही है। चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार Char Dham Yatra को सुगम और सुविधायुक्त बनाए जाने के लिए सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को केदारनाथ धाम और सुबोध उनियाल को बद्रीनाथ धाम के लिये नामित किया गया है।

आज मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में बैठक में अधिकारियों को चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए। शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए और चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु किन-किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करें। उत्तराखण्ड में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह हम सभी का दायित्व है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub