हल्द्वानी : अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में वेंडी स्कूल रहा विजेता

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीन मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के मैच नाक आउट आधार पर…

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीन मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के मैच नाक आउट आधार पर खेला गया। जिसमें इंस्प्रेशन स्कूल, नैनी वैली, वेंडी स्कूल की टीमों ने विजयी होकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

तीसरा मैच जी एन जी क्रिकेट एरिना में खेला गया। सेंट थेरेसा स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये, अनिरुद्ध तिवारी ने 29 और यश ने 20 रन बनाये, वेंडी के सौरभ और तरुण ने 2-2 विकेट लिये।

जबाब में उतरी वेंडी स्कूल ने निर्धारित लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। वेंडी के लिए अभिनव ने 41 ओर विहान ने 26 रन बनाकर नॉट आउट रहे व विहान ने 2 विकेट भी लिए साथ ही मैन ऑफ दा मैच रहे।

मैच के अंपायर अंकित चन्दोला और संदीप सिंह व स्कोरर गौरव नेगी ओर उमेश कश्चप थे। इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, किशन अनेरिया, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, अर्जुन, हरप्रीत कंबोज, रवि सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *