बिग ब्रेकिंग : नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, जोरदार खैरमकदम, एक अरब से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास—लोकार्पण, पढ़िये पूरी ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने यहां एक अ​रब से अधिक की 66 योजनाओं का लोकार्पण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने यहां एक अ​रब से अधिक की 66 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने एवरेस्ट विजेता शीतल राज के नेतृत्व में आदि कैलास की चोटी के लिए बेटियों के दल को फ्लैग ऑफ भी किया। सीएम आगमन से पूर्व उनके विरोध को पहुंचे कांग्रेसियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री जुलूस के साथ पंत पार्क मल्लीताल पहुंचे जहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य के साथ भारत रत्न जीबी पंत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। खुली जीप में सवार होकर सीएम ने आम नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।

दो दिनी जनपद भ्रमण के तहत युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर आया हेलीकाफ्टर यहां कैलाखान में उतरा तो उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं का हजूम उमड़ आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने सीएम स्वागत किया। स्वागत करने वालों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

पंत पार्क में धामी ने भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को प्रोत्साहित करने के लिए एवरेस्ट विजेता शीतल राज के नेतृत्व में सीबीटीएस के बैनर तले तिरंगे के साथ उनको रवाना किया। यह दल सिलना पास, नामा, चीपी दंग की 75 दिन की यात्रा करेगा। गुरुवार को धारचूला के बूंदी से शुरुआत की जाएगी। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सीएम की सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर रामनगर विधायक दीवान सिंह, आयुक्त कुमाऊं मंडल सुशील कुमार, डीआईजी भरणे, जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी आदि मौजूद थे। वहीं सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी ने रिक्शा स्टैंड तल्लीताल से जुलूस निकाला। उन्होंने हाथों में काले झंडे लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। वे मुख्यमंत्री गो बैक व मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस बीच पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले गए। विरोध करने वालों में पूर्व विधायक सरिता आर्या, दर्जा मंत्री खष्टी बिष्ट, मीना बिष्ट, भावना भट्ट, सूरज पांडे, संजय कुमार, पुष्कर बोरा, शुुभम बिष्ट, राजीव टांक, अर्जुन रौतेला, त्रिभुवन फत्र्याल, गोविन्द रौतेला, आकाश दीप आदि शामिल थे। इधर सीएम के दौरे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी।

जो नेता भाजपा में आना चाहे उसका स्वागत : सीएम

निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के आज भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर आज ऐसा माहौल बन चुका है कि मोदी जी से प्रभावित होकर सभी नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर इतना काम किया है की हर कोई नेता बीजेपी में आना चाहता है और जो भी नेता भाजपा में आना चाहता है, उसका स्वागत है। वहीं उन्होंने हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की नाराजगी पर कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *