बागेश्वर: जिला मुख्यालय पर चला स्वच्छता अभियान, डीएम ने दिलाई शपथ

✍️ औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी को 05 चिकित्सक मिले गैर हाजिर ✍️ प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार, सभी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

जिला मुख्यालय पर चला स्वच्छता अभियान, डीएम ने दिलाई शपथ






✍️ औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी को 05 चिकित्सक मिले गैर हाजिर
✍️ प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार, सभी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नमामि गंगे, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि स्वचछता अभियान भागीरथी गधेरे के उद्गम स्थल से जिला अस्पताल के पास तक चलेगा। उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान में अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, व्यापार संघ, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठन, एनसीसी कैडेट जुटे। इस दौरान 16 बैग कूड़ा एकत्र किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। गंगा की सहायक नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों को स्वच्छ बनाया है। उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने, प्लास्टिक, जैविक, अजैविक कचरे के निस्तारण को लेकर आम लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी मोनिका, रेडक्रास चेयरमैन संजय साह जगाती, इंद्र सिंह परिहार, चरण सिंह बघरी, गोपाल राम टम्टा, रजत कुमार, राजवीर, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा आदि उपस्थित थे।
डीएम को औचक निरीक्षण में 05 चिकित्सक गैर हाजिर मिले

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट का औचक निरीक्षण किया। अचानक जिलाधिकारी को देखकर वहां स्टाफ में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें पांच डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टरों की अनुपस्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर पांच चिकित्सक बिना आवेदन के अनुपस्थित चल रहे हैं जिस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री अस्त-व्यस्त रूप में मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए एमओआईसी को सम्बंधित का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। साथ ही प्रचार सामग्री को व्यवस्थित रूप से रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर व शौचालय में गंदगी मिली। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। तथा इधर उधर बिखरी सामग्री को उचित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में अग्निशमन उपकरणों के निरीक्षण में बाहर स्थापित कुछ उपकरण कालातीत मिले। जिलाधिकारी ने अग्निशमन उपकरण को क्रियायशील रखने और कालातीत उपकरणों को बदलने के निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए परस्पर रिकार्डिंग करने को कहा। जिलाधिकारी चिकित्सालय के सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से भी मिले और उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने बाल रोग विशेष,दन्त रोग चिकित्सक,अंधता निवारण कक्ष, दवा वितरण, एक्सरे कक्ष, आपातकालीन कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान डॉ. अनुभा, डॉ. अभिलाष भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *