स्वच्छ पर्यावरण हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर – मित्तल

नारायण सिंह रावत सितारगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद सितारगंज द्वारा प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मन्दिर,विधा…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद सितारगंज द्वारा प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मन्दिर,विधा मन्दिर इण्टर कालेज, महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट व गौशाला परिसर में छायादार व फालदार वृक्ष लगाये गये। शाखा अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया कि पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। ये हरे भरे पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, जल, थल, वायु, अग्नि, आकाश इन्हीं पांच तत्वों से ही मनुष्य का जीवन है।

हमें अपने आसपास वातावरण हमेशा शुद्ध रखना चाहिए और अपने आसपास हरियाली ज्यादा से ज्यादा लगायें व दूसरों को प्रेरित करें ताकि हम सभी का जीवन स्वस्थ व सुरक्षित रहे। इस मौके पर सचिव राजकुमार सिडाना, अमित गोयल, प्रिंयक गर्ग, अनन्त प्रकाश शुक्ला, उमराव मनराल, अनिरुद्ध राय, जयपाल सिंह, गौतम चौधरी, हरदीप शर्मा आदि रहे। इधर विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने भी केशव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर तहसील संयोजक विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें! Click Now

उन्होंने कहा कि दुनिया में पर्यावरण जिस तेजी से बिगड़ रहा है, यदि इससे सबक लेकर हमने पर्यावरण संरक्षण नहीं किया तो मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सितारगंज ने केवश नगर सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण कर समाज से वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरी नहीं है कि पेड़ को 5 जून विश्व वृक्षरोपण के दिन ही लगे लगाए हैं हम महीने व हफ्ते में वृक्ष हमें लगाना चाहिए तथा आने वाले समय मे हमारा पर्यावरण बहुत ही दूषित होता जा रहा है तथा जब वृक्ष लगते रहेंगे तो आने वाले समय में हमारा प्राण विशुद्ध होगा और हमें ऑक्सीजन लेने में भी आसानी होगी तथा जिससे हम लोग स्वस्थ रह पाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सोनू शर्मा, विक्रांत तिवारी, अक्षय विश्वास तथा नवीन भट्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *