सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के चतुर्थ कर्मचारियों का क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा। क्रमिक अनशन में राजपाल, राकेश कन्नौजिया, राम भरोसे, नवीन चंद्र, निर्मल कुमार बैठे। उन्होंने कहा कि दो सूत्रीय मांगें पूरी होने तक वह आंदोलित रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया और क्रमिक अनशन पर बैठे। उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर वह दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं। पदोन्नति व ग्रेड पे 4200 रुपये करने की मांग है। जिसको लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी दोनों मांगें जायज हैं।
सरकार को उनका योगदान भी देखना होगा। कोविडकाल में वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें अवकाश के दिनों में भी काम करना पड़ रहा है। लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक मंथन नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ अन्याय हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।