— 19 नवंबर को प्रात: 8 बजे से रात 10 बजे तक और 20 नवंबर को प्रात: 6 बजे से दोहपर 1 बजे तक वन—वे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने नगर अल्मोड़ा में वीआईपी कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए 19, 20 नवंबर, 2022 को यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन कर दिया है।
19 नवंबर का ट्रैफिक प्लान
अल्मोड़ा नगर के ट्रैफिक प्लान के अनुसार 19 नवंबर को माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः समय 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। एलआर साह रोड पर शिखर तिराहा से एनटीडी की तरफ प्रातः समय 08 बजे से सायं 10 बजे तक कोई चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा। टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा। समस्त भार वाहनों के लिए करबला से माल रोड अल्मोड़ा नगर की तरफ रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रवेश की अनुमति रहेगी। लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहे की ओर आने वाले समस्त भार वाहनों के लिए प्रातः समय 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जाने वाले सभी भार वाहन व चौपहिया वाहन धारानौला से करबला होते हुए या पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। हल्द्वानी से बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया/भार वाहन करबला से धारानौला होते हुए या बेस बाईपास से पाण्डेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
20 नवंबर का ट्रैफिक प्लान
माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः 06 बजे से दिन में 01 बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेवर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ प्रातः 06 बजे से दिन में 1 बजे तक कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा। समस्त भार वाहनों के लिए करबला से माल रोड अल्मोड़ा नगर की तरफ प्रातः 06 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी तथा इसके उपरान्त अपराह्न 01 बजे से 3 बजे तक प्रवेश की अनुमति रहेगी। बागेश्वर व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त चौपहिया/भार वाहन दिन में 01 बजेतक धारानौला से करबला होते हुए या पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। हल्द्वानी से बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन दिन में 01 बजे तक करबला से धारानौला होते हुए या बेस बाईपास से पाण्डेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 21 नवंबर से यातायात व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।