अल्मोड़ा: राइंका नाई की छात्रा प्रेरणा को प्रदेश में दूसरा स्थान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज नाई की 12वीं छात्रा प्रेरणा बिष्ट ने देहरादून में बाल चौपाल के तहत आयोजित निबंध…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज नाई की 12वीं छात्रा प्रेरणा बिष्ट ने देहरादून में बाल चौपाल के तहत आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा को अपर सचिव शिक्षा मेजर योगेंद्र यादव, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी व शिक्षा निदेशक माध्यमिक सीमा जौनसारी ने पुरस्कार प्रदान किया।

यह प्रतियोगिता सीमैट परिसर देहरादून में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत हुई। जिसमें प्रेरणा ने ‘मेरे सीखने में डिजिटल शिक्षा का योगदान’ विषयक निबंध लिखा। प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उसने हिंदी प्रवक्ता डॉ. पवनेश ठकुराठी के मार्गदर्शन में तैयारी की थी। प्रेरणा की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला विनय कुमार आर्या, प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया, गणेश चंद्र शर्मा, रमेश सिंह रावत, स्वयंदीप सिंह, नवल किशोर, अंकित जोशी, अजरा परवीन, फरीद अहमद, सोनम आर्या, प्रदीप सिंह, पुष्पा बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नयाल, कामेश कुमार, चंदन बिष्ट, कोमल भंडारी, लता बिष्ट, सिमरन नयाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *