बागेश्वर न्यूज : हरिद्वार की तर्ज पर होगा नगर का विकास : चंदन राम दास

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने कहा कि नगर पालिका के सहयोग से नगर का विकास हरिद्वार की तर्ज पर किया…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने कहा कि नगर पालिका के सहयोग से नगर का विकास हरिद्वार की तर्ज पर किया जाएगा। पर्यटक यहां आकर अच्छा महसूस करें। यह कोशिश लगातार की जा रही है। कार्य समय पर और गुण्वत्तायुक्त होना चाहिए। शहर जितना अधिक साफ सुथरा रहेगा। उसका लाभ सभी को मिलेगा।

यह बात उन्होंने बुधवार को नगर पालिका द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण कार्य के शुभारंभ अवसर पर कही। दास ने कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि पालिका क्षेत्र में लगातार विकास हो रहे है। गत दिनों नीलेश्वर में दस लाख का सौदर्यीकरण किया गया। बागनाथ वार्ड में सात लाख, 66 हजार रुपये की लागत से प्रकटेश्वर मंदिर से राजा शू स्टोर तक सौदर्यीकरण कार्य किया गया। यह कार्य अन्य वार्डों में भी जारी रहेगा।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। नदी अथवा बाजार में न फैलाएं। इससे बाहर से आने वाले पर्यटक नगर की अच्छी छवि लेकर नहीं लौटते हैं। इस मौके पर पूर्व चेयमरैन सुबोध लाल साह, सभासद धीरेंद्र परिहार, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, बहादुर सिंह परिहार, प्रकाश साह, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे। ईओ राजदेव जायसी ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *