नालगढ़ ब्रेकिंग : नगर परिषद बददी का आरक्षण रोस्टर घोषित, वार्ड 2, 5 , 6, 8 व 9 रहेंगे अनारक्षित
नालागढ़। नगर परिषद बददी में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर की घोषणा कर दी गई है। इस बार नौ में पांच वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। वार्डों का फैसला पर्ची डालकर किया गया और बाकायदा उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा ने बताया कि नगर परिषद बद्दी का वार्ड नंबर 1 अनूसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित होगा। वार्ड नंबर 3, 4 व 7 महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा। जबकि बाकी बचे हुए वार्ड नंबर 2, 5 , 6 , 8 व 9 अनारक्षित रहेंगे। संपूर्ण प्रक्रिया उपमंडलाधिकारी एसडीएम महेंद्रपाल गुर्जर की देखरेख में पूर्ण की गई। इस आरक्षण प्रक्रिया की बैठक में सरकारी सदस्यों के तौर पर तहसीलदार बददी मुकेश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बददी रणवीर सिंह वर्मा शामिल हुए जबकि गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर भगतराम ठाकुर, राजेश कुमार व सुरेंद्र शर्मा शामिल हुए।