हल्द्वानी। चोसैनी वैश्य महासभा ने नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। महासभा शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखकर डॉ. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी, युवा अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने एक अच्छी सोच का नेता हमेशा के लिए खो दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उनका बड़ा योगदान था, हल्द्वानी से उनका गहरा नाता था। उन्होंने कभी भी पक्ष विपक्ष का भेद नहीं किया उनके पास जो गया उसकी मदद व काम किया। शोकसभा में अध्यक्ष रामजी लाल गुप्ता, गणेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, योगेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे।