EducationNainitalUttarakhand
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट : चित्रा नेगी ने 95.6 प्रतिशत के साथ किया श्री सांई पब्लिक स्कूल टॉप
हल्द्वानी। सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षाओं में रामपुर रोड हल्द्वानी स्थित श्री सांई पब्लिक स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रबंधक भुवन चंद पांडे व प्रधानाचार्य अनुराग पांडे ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल की छात्रा चित्रा नेगी ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। विवेक बिष्ट ने 95,विनीत पढालनी ने 89, यशोदा कार्की ने 88.6, हिमांशी जोशी ने 87.8,ईशा दरम्वाल ने 87.4, प्रियांशु डसीला ने 82.2, अल्का रावत ने 81.6, मनीष पाठक ने 81.6, रितु जीना ने 79.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। विद्यालय प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।