HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: प्राचीन मंदिरों की जानकारी पाकर प्रभावित हुए बच्चे

अल्मोड़ा: प्राचीन मंदिरों की जानकारी पाकर प्रभावित हुए बच्चे

✍️ पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के दल का शैक्षिक भ्रमण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के छात्र—छात्राओं के दल ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। जिसके तहत प्रधानाचार्य व शिक्षकों के नेतृत्व में इस दल ने कोट भ्रामरी मंदिर गरुड़, बैजनाथ एवं पर्यटन स्थल कौसानी का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने कोटभ्रामरी एवं गरुड़ व बैजनाथ में स्थित मंदिरों का ऐतिहासिक महत्व को समझाया। जिन्हें जान बच्चे काफी प्रभावित हुए। विद्यार्थियों ने शिक्षक—शिक्षिकाओं द्वारा इन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बताए गए तथ्यों को नोट किया और एक विस्तृत आख्या तैयार की। इस दल में 251 विद्यार्थी व 20 शिक्षक—शिक्षिकाएं शामिल थे। भ्रमण दल में पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा व एसएमसी सदस्य गंगा देवी भी शामिल रहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub