निश्चित मानिये, बच्चों को मोबाईल के भ्रमजाल से निकालने का एकमात्र विकल्प है प्रेरक बाल साहित्य ! समाजसेवी राम सिंह ने किया बाल साहित्य का वितरण, साहित्यसेवी ललित शौर्य की ‘कोरोना वॉरियर्स’ पा गदगद हुए बच्चे

​सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़यहां इंटर कॉलेज सातसिलिंग में हुए कार्यक्रम में समाजसेवी इफको आवंला के सीनियर मैनेजर राम सिंह ने सौ बच्चों को निःशुल्क बाल साहित्य…

​सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
यहां इंटर कॉलेज सातसिलिंग में हुए कार्यक्रम में समाजसेवी इफको आवंला के सीनियर मैनेजर राम सिंह ने सौ बच्चों को निःशुल्क बाल साहित्य का वितरित किया। इन सभी मेधावी बच्चों को साहित्य सेवी ललित शौर्य द्वारा रचित कोरोना वॉरियर्स वितरित की गई।
इस अवसर पर राम सिंह ने कहा आजकल बच्चों का आकर्षण मोबाइल की ओर अधिक है। हमें बच्चों को मोबाईल के भ्रम जाल से बाहर निकालने की आवश्यकता है। यह कार्य अच्छा एवं प्रेरक साहित्य ही कर सकता है। बच्चों में बचपन से बाल साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने की आवश्यकता है। वह आगे भी बच्चों को बाल साहित्य वितरित करेंगे।
जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि राम सिंह चड्डा का प्रयास सराहनीय है। वह लंबे समय से समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। वह इससे पूर्व भी अनेक लोगों की सहायता कर चुके हैं। समाज में समर्थ लोगों को आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। आज का यह पुस्तक वितरण कार्यक्रम एक नई सोच का परिणाम है।
बाल साहित्यकार ललित शौर्य ने कहा कि राम सिंह चड्डा जैसे लोगों के द्वारा ही बाल साहित्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकता है। आज साहित्य के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता है। पढ़ने -लिखने की परंपरा को बचाये रखने की आवश्यकता है।बच्चों के हाथों में मोबाईल की जगह बाल साहित्य होना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक बंसत पुनेठा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए ऐसा सराहनीय प्रयास करने की बहुत आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशा बोहरा, समाजसेवी चंदन पानू, पूरन लाल वर्मा, पंकज कुमार,प्रदीप जोशी, गोपेश पांडेय, मुकेश चंद, विनीता जोशी, मधु, सुमनलता, दीपिका, अनुपमा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *