सितारगंज : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून में प्रधानों का धरना जारी
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों ने देहरादून स्थित एकता विहार धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। साथ ही दो अक्टूबर को गांवों में होने वाली खुली बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया। गुरुवार को ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रधानों ने कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में प्रधानों की उपेक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री के खास ठेकेदारों को काम मिल रहा है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
प्रधानों ने मनरेगा में कार्य दिवस 100 की बजाय 200 दिन करने और मजदूरी 201 की बजाय 400 रुपये करने की मांग भी उठाई। धरना 21 सितंबर से जारी है, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली है। कहा कि अब आंदोलन को कमजोर करने के लिए प्रदेश सरकार गांवों में खुली बैठक का आयोजन कर रही है। जिसका सभी प्रधान बहिष्कार करेंगे। यहां दिलीप तोमर, राजीव सिंह राणा, पप्पू सिंह, नरेंद्र सिंह, सोबन सिंह व मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।