सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा देहरादून को राज्य की राजधानी एवं गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बताने वाला बयान देना राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान है। साथ ही राज्य की अवधारणा से धोखाधड़ी करार दिया है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस शर्मनाक बयान के लिए उत्तराखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। केंद्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि राज्य के बीस वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री की गैरसैंण में उपस्थिति जनता की आंखों में धूल झोंकने की एक कोशिश है। उन्होंने कहा कि उक्त बयान देकर मुख्यमंत्री ने अपनी डबल इंजन की सरकार की सोच को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देहरादून राजधानी और गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की बात को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
अल्मोड़ा न्यूज: मुख्यमंत्री के बयान राज्य की अवधारणा से धोखा—तिवारी
RELATED ARTICLES