सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग करके कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये हो रहे कार्यों समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए। उन्होंने कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त दवाएं, आक्सीजन की व्यवस्था करने और आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य व जनपदांे की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग करने के साथ लोगों की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए।
जोर देकर कहा कि प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट तथा पंजीकरण के बिना अनुमति नहीं दी जाए और घर लौट रहे प्रवासियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन कराया जाए। उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्हांेने सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन व दवाएं उपलब्ध कराने तथा आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। वहीं कोविड केयर सेंटरों मंे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियांे की तत्काल कांटैªक्ट टेªसिंग करते हुए उनकी सैंपलिंग सुनिश्चित की जाय।
सीएम ने कहा कि 1 मई, 2021 से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक आयु के सभी लोगों को कोविड टीका लगाया जाना है, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायंे समय से सुनिश्चित कर ली जाएं और इस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय और शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाईजेशन कार्य हो।
हल्द्वानी की मनोचिकित्सक डाॅ. नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन, शोक की लहर
इस मौके पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद के चारों प्रवेश स्थानों पर राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से आने वाले व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करते हुए सैपलिंग की जा रही है। उन्होंने जिले में चल रहे अन्य कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर अल्मोड़ा से वीडियो कांफ्रेसिंग में एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओ नवनीत पाण्डे, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, सीएमओ डा. सविता हयांकी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपांकर डेनियल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड : यहां नर्सिंग काॅलेज के 95 छात्र-छात्राएं निकले कोरोना संक्रमित, हड़कंप
अल्मोड़ा में कहर बनकर टूट रहा कोरोना, आज 150 आये संक्रमण की चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये पालिकाध्यक्ष, हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर
Big Breaking : सरकार ने बदला फैसला, अब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी शराब की दुकानें
Uttarakhand : कोरोना ने आज 81 लोगों के ले ली जान, 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक नये केस
Death Party: शराब नही मिली तो पी गये 5 Liter Sanitizer, एक के बाद एक 07 दोस्तों की मौत