HomeUttarakhandAlmoraALMORA BIG NEWS: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कोर कसर...

ALMORA BIG NEWS: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए—तीरथ, मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में कोविड अस्पताल व मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं का बारीकी से लिया जायजा, अफसरों को दिए कई जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा बेस अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने कोविड अस्पताल/बेस अस्पताल तथा मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं व तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईसीयू कक्ष के जल्द संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि बेस अस्पताल में निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को 25 मई तक प्लान्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा मरीजों के ईलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। मुख्यमंत्री ने होटल मैनेजमेंट में जाकर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बेस चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की जानकारी के लिए स्थापित हैल्प डैस्क का निरीक्षण किया और​ फिर चिकित्सालय में डिजीटल डिस्प्ले सिस्टम का निरीक्षण किया। इस​ सिस्टम के माध्यम से लोग प्रतिदिन बेस में हो रहे आरटीपीसीआर सैम्पल की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कोविड कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सीएनडीएस द्वारा बनाये जा रहे 12 बैड के आईसीयू कक्षों को देखा और मेडिकल कालेज के प्राचार्य से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईसीयू कक्ष को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Bageshwer News: बारिश से खेतों में बर्बाद हो रही है गेहूं की फसल, कत्यूर घाटी में लगातार बारिश से काश्तकार परेशान, गेहूं मड़ाई खटाई में पड़ी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड और भर्ती मरीजों की जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाय। मुख्यमंत्री ने एचएलएल संस्था द्वारा बेस में निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को 25 मई तक प्लान्ट निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एचएलएल के उच्चाधिकारियों से वह वार्ता करके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए 35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का आवंटन किया गया है, जो कि 1-2 दिन में मिल जाएंगे। श्री रावत ने कहा कि मेडिकल कालेज के रुके अवशेष निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी आडे़ नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेजों में अन्तिम वर्ष के छात्रों व पूर्व सैनिकों की सेवायें लेकर कोविड में मैनपावर की कमी को दूर किया जायेगा।

BAGESHWER NEWS: ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और गाइड लाइन का हर हाल में पालन हो—चुफाल, काबिना मंत्री ने बागेश्वर में बैठक लेकर जाने कोरोना के हालात

इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय होटल मैनेजमेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीनेशन सेन्टर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू हो गया है। जिसमें 400 करोड़ से अधिक धनराशि का व्यय होगी। जिसका वहन राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में मीडिया कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मीडिया के महत्व को देखते हुए उन्हें फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगायी जा रही है। होटल मैनेजमेंट में एक संक्षिप्त बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बेहतर प्रबन्ध करने, दवाईयों व आवश्यक उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले पर सख्ती बरतने और जनपद की सीमाओं में कड़ी निगरानी रखने, प्रत्येक आने वाले व्यक्ति की गहन जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत बताते हुए आशा सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, बेस अस्पताल व टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में करोना संक्रमण की रोकथाम एवं आवश्यक तैयारियों की पाॅवर पाइंट प्रजेंटशन के जरिये मुख्यमंत्री को जानकारी दी, जबकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने मेडिकल कालेज के कार्यों की प्रगति व समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश नेगी, विधायक महेश जीना ने अपने—अपने क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी। जिस पर उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला। कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, सांसद नैनीताल अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हंयाकी, एसीएमओ डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपाकंर डेनियल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, तहसीलदार संजय कुमार, पीएमएस एचसी गढ़कोटी, अनिल आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, रमेश बहुगुणा, कैलाश गुरूरानी, किरन पंत, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट, 25 नए केस, 6 की मौत

देखिये वीडियो : कोरोना महामारी की भेंट चढ़ा मासी का ऐतिहासिक सोमनाथ मेला, महज रस्म अदायगी

BAGESHWER NEWS: 18 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

BAGESHWER NEWS: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल

मित्र पुलिस: कर्फ्यू में बीमारों की दवा पहुंचाई घर, तो महिला को सकुशल पहुंचाया गांव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments