— अचानक सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर चकित रह गए खिलाड़ी/बच्चे
— मार्निंग वॉक के तहत टहलते हुए स्थानीय स्टेडियम पहुंचे सीएम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज सुबह स्टेडियम के करीब सड़क पर घूमने निकले लोग तथा स्टेडियम में खेलने पहुंचे खिलाड़ी अचानक अपने बीच प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को पाकर चकित हो पड़े। खेलने पहुंचे बच्चे अपने बीच अचानक मुख्यमंत्री को पाकर बेहद उत्साहित हुए। दरअसल, दो दिनी प्रवास पर अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री अपने निजी कार्यक्रम के तहत आज सुबह ‘मार्निंग वॉक’ पर निकले। इस दौरान उन्होंने सुबह घूमने निकले लोगों व स्टेडियम में खिलाड़ियों से बातचीत की और बैडमिंटन भी खेला।
मुख्यमंत्री सुबह सर्किट हाउस से ‘मार्निंग वॉक’ पर निकले और मुख्य सड़क से पैदल घूमते हुए आगे बढ़े। इस दौरान राह में मिले कुछ लोगों से उन्होंने बातचीत की और हालचाल जाना। इसके बाद वह टहलते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे। जहां खेलने पहुंचे खिलाड़ी व बच्चे अपने बीच अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देख आश्चर्यचकित हो गए और बेहद उत्साहित हुए। मुख्यमंत्री ने दौड़ लगाई और स्टेडियम देखा। उसमें मिल रही सुविधाओं व कार्यों के संबंध में जानकारी ली। समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया। इसके बाद वह बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ देर बैडमिंटन भी खेला। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों व बच्चों से बातचीत भी की। खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने प्रेरणा दी कि खेलों में मेहनत करें और आगे बढ़कर नाम रोशन करें।