Almora News: मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ, डीएम ने बांटे योजना के किट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वअर्चुल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। इस उपलक्ष्य में अल्मोड़ा में 10 महिलाओं व बच्चियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किए गए।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना है। प्रकृति और संविधान ने समानता का संदेश दिया है। इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। भेदभाव की सोच को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं या जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 10 महिलाओं एवं बच्चियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। किट में बादाम, छुआरा, अखरोट, बच्ची हेतु जुराब, तौलिया, स्कार्फ, तेल, साबुन, कम्बल सहित लगभग दो दर्जन चीजें रखी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में इस योजना से 1002 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विकासखण्डों में किट पहुॅचा दी गयी है और बाल विकास के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर किट वितरित करने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर पाण्डे, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमित्रा आर्या, विनीता वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहा, बाल विकास विभाग की चम्पा जोशी, गीता जोशी, राजकुमार के अलावा योजना से जुड़े लाभार्थी उपस्थित थे।