अल्मोड़ा न्यूज: ”हर घर नल एवं शुद्ध जल” का लक्ष्य यथासमय पूरा हो; मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले माह दिसम्बर अन्त तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जा रहे पेयजल कनेक्शन में निर्धारित मानकों का पूरा पालन किया जाए। जिलाधिकारी को इसकी नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के नल अंडरग्राउंड किये जाएं और जल संस्थान व जल निगम द्वारा प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जाए। हर घर नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के लिए संबधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जो नये कनेक्शन दिये जा रहे हैं, इससे वितरण नेटवर्क बढ़ जायेगा। प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी नहीं होने पाए, इसके लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जाए। अनुबन्ध गठन और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों की संख्या बढ़ाई जाय। आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाये जाय।
वीडियो कांफ्रेसिंग में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अल्मोड़ा जिले में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान तक 881 डीपीआर के सापेक्ष 632 योजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गयी हैं और इसके अलावा 372 योजनाओं के टैण्डर स्वीकृत किये गये हैं जबकि 382 योजनाओं में निविदा आमंत्रित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि 112 योजनाओं में कार्य प्रारम्भ कर दिये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम केडी भटट, जल संस्थान केएस खाती आदि उपस्थित थे।