Bageshwar: मुख्यमंत्री धामी व प्रभारी मंत्री के मेले में पहुंचने की उम्मीद

— उत्तरायणी मेले को भव्य बनाना सभी की जिम्मेदारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा है कि उत्तरायणी मेले को भव्य…




— उत्तरायणी मेले को भव्य बनाना सभी की जिम्मेदारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा है कि उत्तरायणी मेले को भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा के मेले के शुभारंभ पर बागेश्वर पहुंचने की संभावना है। कार्यकर्ता मेले को व्यवस्थित और सुंदर बनाने में सहयोग करेंगे।


भाजपा कार्यालय मंडलसेरा पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तरायणी मेला पौराणिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक, व्यापरिक और सांस्कृतिक है। जिसे भव्य बनाने की सबकी जिम्मेदारी है। मेले को लेकर मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री के आने की संभावना है। उनके स्वागत के लिए भी कार्यकर्ता तैयार रहेंगे। कार्यकर्ता अधिकाधिक संख्या में मेले से जुड़ेंगे। मेले को व्यवस्थित और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी लें। इस दौरान जिला महामंत्री संजय परिहार, घनश्याम जोशी, खड़क टंगड़िया, आनंद धपोला, जीवंती कांडपाल, आशा फुलारा, रवि करायत, विक्रम शाही, दीपा आर्या, जनार्दन लोहनी, सुनील दोसाद, नवीन परिहार, प्रकाश साह, मंगल राणा आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *