Big News : तो क्या उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब Black fungus लेने लगा है लोगों की जान, आज हो गई दूसरी मौत ! नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी मिले केस, हल्द्वानी में भी एक संदिग्ध

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने उत्तराखंड में लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। आज यहां इस संक्रमण से दूसरी मौत हो…

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने उत्तराखंड में लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। आज यहां इस संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश में एक 72 वर्षीय महिला की जान ब्लैक फंगस की वजह से चली गई है।

आपको बता दें कि मंगलवार को यहां 05 नए मामले आने के साथ ही अब यहां ब्लैक फंगस के कुल 30 केस हो गये हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान उसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी।

आज अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी देहरादून निवासी एक 36 वर्षीय युवक की भी इसी बीमारी से मौत हो गई थी।

दिल्ली ब्रेकिंग : संक्रमण के 4482 नए मामले, 265 की मौत, 9403 मरीज हुए ठीक

AIIMS Rishikesh के ईएनटी विभाग के Dr. Amit Tyagi ने बताया कि अब तक मिले संक्रमितों में उत्तराखंड के 17 और उत्तरप्रदेश के 13 मरीज शामिल हैं। डा. त्यागी ने बताया कि एक संक्रमित को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 18 संक्रमितों की सर्जरी भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस समय Black fungus केयर सेंटर में 27 संक्रमित भर्ती हैं।

इधर मंगलवार को Black fungus के दो नए केस Nainital और सीमांत जिले Pithoragarh में मिले हैं। दोनों जिलों में ब्लैक फंगस के ये पहले मामले में हैं। इसके साथ ही कुमाऊं में इस बीमारी के अब तक 05 मामले मिल चुके हैं।

इनमें दो मरीज ऊधमसिंह नगर और एक अल्मोड़ा जिले में मिला है। इधर, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस का संदिग्ध रोगी भर्ती हुआ है, हालांकि उसमें अभी ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं हुई है।  

Haldwaniनिवासी 59 वर्षीय व्यक्ति को कुछ समय पहले कोरोना हुआ था। उसे Sushila Tiwari Hospital में भर्ती किया गया था। बाद में कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेने गुजरात जाएंगे मोदी

कृष्णा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक Dr. Harbhajan Singh ने बताया कि यह पोस्ट कोविड रोगी है, जो बीते दिनों सिरदर्द, फेशियल पाल्सी, जबड़े और आंखों में परेशानी की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचा था। इसके बाद ENT Doctor, Neuro Physician आदि की टीम ने रोगी की जांच की।

उधर, पिथौरागढ़ जिले में भी Black fungus का पहला मामला सामने आया है। मरीज को चार दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि 45 वर्षीय इस मरीज के गाल में दो दिन से सूजन थी। सोमवार को उसका CT scan कराया गया, जिसमें उसके शरीर में Black fungus होने की पुष्टि हुई है।

डॉ. पंत ने बताया कि सेना अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क कर Amphrotocin Vaccine मंगाया गया है। टीका लगाने के बाद तुरंत ही उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एहतियातन Infected patientsपर नजर रखी जा रही है। यदि ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते हैं तो टीका मंगाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *