सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने के शिक्षक अभिभावक संघ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ में मोहन सिंह छिमवाल तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के ग्राम प्रधान कमोली तरूण कांडपाल को अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीके सिंह के उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना एवं संचालन के परिवेश मे सरकार की मंशा पर प्रकाश डाला। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अंग्रेजी माध्यम में पठन—पाठन की अनिवार्यता एवं उपयोगिता पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह नेगी, डीडी सुयाल, शेर सिंह परगाई, मोहन प्रसाद, मोहन जोशी, मनोज गैड़ा, तारादत्त कांडपाल, संतोष वर्मा, हरीश शर्मा, पुष्कर सिंह, तनय कुमार द्विवेदी, प्रताप सिंह बिष्ट, आनन्द प्रकाश, अरविन्द कुमार, प्रेम सिंह बिष्ट, पूरन पंत, दीपककुमार पुष्पा आर्या, मनोज पंत, हेमचन्द्र आर्या, लता बिष्ट, प्रताप सिंह नेगी, उदय शंकर भट्ट, ललित मोहन भट्ट, दलीप सिंह आदि मौजूद थे।