बागेश्वरः कार्य बहिष्कार पर उतरे सस्ता गल्ला विक्रेता, दुकानें बंद

बोले, कहां गया राशन का किराया भाड़ा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के निर्देशन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कार्य…

कार्य बहिष्कार पर उतरे सस्ता गल्ला विक्रेता, दुकानें बंद

बोले, कहां गया राशन का किराया भाड़ा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के निर्देशन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। सोमवार को जिले में सभी सस्ते गल्ले की सभी दुकानें बंद रहीं। जिलाध्यक्ष गणेश सिंह ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को समय पर राशन का किराया व भाड़ा नहीं दिया जा रहा है। एमडीएम के राशन का भुगतान भी देरी से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार मांग के बाद भी किराया-भाड़ा, लाभांश सस्ता गल्ला विक्रेताओं के बैंक खाते में नहीं भेजा जा रहा है। संगठन लंबे समय से भुगतान महीने की 15 तारीख तक करने की मांग कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक कांटा नहीं लगाया जा रहा है। स्टेशनरी, बिजली खर्च, फोन खर्च नहीं दिया जा रहा है। कहा है कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर उन्होंने एक मई से राशन उठाना बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने चेताया कि मांग पूरी होने तक सस्ता गल्ला विक्रेता राशन नहीं उठाएंगे। वहीं सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल से उपभोक्ताओं, बाल विकास और शिक्षा विभाग को दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *