👉 नगर के प्रथम नागरिक ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
👉 फेसबुक व अन्य माध्यमों से अश्लीलता परोसने पर कड़ी आपत्ति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर के प्रथम नागरिक/अल्मोड़ा पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी फेसबुक/सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों के जरिये फैलाई जा रही अश्लीलता पर कड़ी आपत्ति जताई है और समाज में चारित्रिक गिरावट ला रही ऐसी अश्लीलता पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठा दी है। बकायदा उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि इस पर रोक नहीं लगी, तो इसके लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने ज्ञापन के जरिये प्रधानमंत्री को अवगत कराया है कि लगातार फेसबुक के माध्यम से काफी अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस अश्लीलता से देश के नौनिहालों, युवक-युवतियों पर अत्यधिक चारित्रिक दुष्प्रभाव पड़ते चला जा रहा है और नई पीढ़ी इससे भयानक रूप से ग्रसित हो रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइलों की बिक्री बढ़ाने की मंशा से ऐसी अश्लीलता परोसी जा रही है, जिससे समाज में निरन्तर चारित्रिक गिरावट आ रही है। जो एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आश्चर्यजन है कि इस स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा है कि आज व्यभिचार, दुराचार, यौन उत्पीड़न एवं ऐसे अन्य मामले प्रकाश में आ रहे हैं, उन से अधिकांश मामलों में यही अश्लीलता बड़ा कारण बन रही है।
उन्होंने कहा है कि फेसबुक/सोशल मीडिया के जरिये ऐसी अश्लीलता के प्रदर्शन पर अविलंब रोक लगानी चाहिए, ताकि युवक-युवतियों में चरित्र निर्माण हों और अच्छे विचार पनपने से उनका स्वास्थ्य तंदरुस्त रह सके। पालिकाध्यक्ष श्री जोशी ने अनुरोध के साथ प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस प्रकार की अश्लीलता प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगे, अन्यथा की स्थिति में उन्हें उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन देने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि इस गंभीर मसले पर विद्वान व्यक्तित्व वाले प्रधानमंत्री अवश्य हस्तक्षेप करेगें।