हल्द्वानी का दंपति आत्महत्या कांड : फिलहाल नहीं सुलझ सकी श्रीवास्तव दंपति की आत्महत्या की गुत्थी, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

अपडेट हल्द्वानी। शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी और प्रापर्टी डीलर चंद्र प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या का रास्ता क्यों तलाश अभी पुलिस इस गुत्थी…




अपडेट हल्द्वानी। शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी और प्रापर्टी डीलर चंद्र प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या का रास्ता क्यों तलाश अभी पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में ही जुटी हुई है। पुलिस उनके दोनों बच्चों से भी पूछताछ का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि लगभग 45 वर्षीय चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की पत्नी दीपा ने पहले विषपान किया होगा इसके बाद चंद्रप्रकाश ने स्वयं को गोली से उड़ाया होगा। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हलद्वानी ब्रेकिंग : शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने खुद को गोली से उड़ाया, पत्नी ने भी खाया जहर, दोनों की मौत

हल्द्वानी। शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी और हल्द्वानी के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने अपने लाइसैंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ा लिया। इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी ने भी विषपान कर लिया। उनकी भी मौत हो गई है। पुलिस शवों को पंचनामा भरवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। घटना हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित सरगम सिनेमा के पीछे के मोहल्ले की है।

घटना के बाद मोहल्ले के लोग घर से निकले तो घर में श्रीवास्तव का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था और साथ ही उनकी पत्नी भी बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी। कुछ देर पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। घटनाक्रम के बारे में अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *