ALMORA NEWS: वाहनों से बैटरी चोरकर मालामाल बनने का खेल हुआ फेल, आधा दर्जन बै​टरियां चुराने के मामले का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, आधा दर्जन बैटरियां बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां गत दिनों वाहनों से बैटरी चुराने संबंधी प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी की आधा दर्जन बैटरियां बरामद करते हुए…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां गत दिनों वाहनों से बैटरी चुराने संबंधी प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी की आधा दर्जन बैटरियां बरामद करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों का बैटरी चोरने और उन्हें बेचने का खेल पुलिस ने फेल कर दिया।
यहां पिछले दिनों लोअर माल रोड व अन्य जगहों पर वाहनों से रात बैटरी चोरी होने के मामले प्रकाश में आए थे। जिसकी शिकायत संबंधित लोगों ने पुलिस से की थी। इसी क्रम में गत दिवस जगदीश काण्डपाल पुत्र स्व. केशव दत्त, निवासी सुनारीनौला अल्मोड़ा ने उनकी पिकप तथा गोविन्द सिंह पुत्र विशन सिंह, निवासी लोअर माल रोड अल्मोड़ा, रामप्रकाश निरंकारी पुत्र गुरूचरण लाल एवं गोपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह, निवासी खोल्टा के पिकप वाहनों से अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी होने का अभियोग कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत किया गया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस को मामले पर कार्रवाई करने और चोरों को ​पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी। इसी क्रम के चलते ने पिकप चालक तौसीफ अहमद पुत्र नजीर अहमद व हेल्पर मनीष कुमार पुत्र राधेश्याम निवासीगण कोरीछीना, पोस्ट-बैसखेत, कालीगाड़, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया उनका लक्ष्य वाहनों से बैटरी चोककर और उन्हें बेचकर पैसा कमाना था। खुलासे के अनुसार दोनों ने टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा से जलाल वर्कशाॅप के आस-पास पिछले दिनों 3 वाहनों, खोल्टा अल्मोड़ा से 1 वाहन ​की बैटरी चोरी की। इसके बाद कोसी की ओर जाते हुए अन्य बैटरियां चोरी की। पुलिस ने बताया कि दोनों को बेस तिराहे से लोधिया की तरफ 6 बैटरियों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया और अन्य बैटरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबिल संदीप, खुशाल, हरीश चन्द व अरविन्द शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *