सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
अतिवृष्टि के बाद बीते दो दिनों की चटख जरूर खिली, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। यानी उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : इन पर्वतीय रूट के लिए दोबारा शुरू हुई रोडवेज बस सेवाएं
उल्लेखनीय है कि इस बार बारिश ने कुमाऊं जनपद में भारी तबाही मचाई है। बहुत सी जानें इस बारिश में चली गई हैं। कई प्रमुख मार्ग और पुल बह गये हैं। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ऐसे में एक बार फिर शनिवार से बारिश की सम्भावना जता दी गई है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि यह बारिश हल्की होगी, लेकिन प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोग अब भी भयभीत हैं।
राजनीति में हलचल : हरीश रावत हुए पंजाब प्रभारी के पदभार से मुक्त, अब रावत का पूरा ध्यान उत्तराखंड पर
नैनीताल : पहाड़ों को जाने वाले ये मार्ग भी खुले, ये रहा ताजा रूट अपडेट