HomeUttarakhandChampawatउत्तराखंड (बड़ी खबर) : भाजपा के इस विधायक ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : भाजपा के इस विधायक ने दिया इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा की किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इस पर से अब पर्दा उठ गया है। चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। गहतोड़ी ने सबसे पहले धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी।

विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उनके आवास पर अपना त्यागपत्र सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास व सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी मौजूद रहे।

विधायक गहतोड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जब उनके क्षेत्र से विधायक होंगे तो पूरे चम्पावत का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है, बस उनके क्षेत्र का विकास होना चाहिए।

खटीमा से चुनाव हार गए थे पुष्कर सिंह धामी
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था, लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। भाजपा नेतृत्व ने धामी को दोबारा मुख्यमंत्री पद सौंप दिया। ऐसे में अब उन्‍हें छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है।

कुछ अन्य विधायकों के अलावा एक निर्दलीय और विपक्ष के एक विधायक ने भी मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करने की पेशकश की थी। तमाम विकल्पों पर विचार के बाद धामी ने चम्पावत सीट को चुना।

उत्तराखंड में उपचुनाव पर सस्पेंस खत्म, मुख्यमंत्री धामी को पसंद आई चंपावत सीट

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने जारी किया परीक्षा और साक्षात्कार का कैलेंडर

हल्द्वानी : LKG के छात्र तेजस तिवारी ने जीता C3 चैस कप में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने जारी किया परीक्षा और साक्षात्कार का कैलेंडर

हल्द्वानी : LKG के छात्र तेजस तिवारी ने जीता C3 चैस कप में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड

रामपुर से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलों-कॉलेजों में बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नशा तस्करी में महिला शामिल, 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ 3 गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub