चौकी इंचार्ज ने यातायात व कोविड नियमों के उल्लंघन पर किये चालान, दिया यह संदेश

कहा, “अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, गाइडलाइंस का करें पालन“ सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है,…

कहा, “अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, गाइडलाइंस का करें पालन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह बात चौकी इंचार्ज क्वारब गोविंदी टम्टा ने चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान कही।

पीजी में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश, कुक के खिलाफ केस दर्ज

चौकी इंचार्ज ने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि लोग इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना है। इस दौरान उन्होंने मास्क का प्रयोग नहीं करने पर चालान भी किये। चौकी इंचार्ज की ओर से अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी व आवश्यक कागजात नहीं होने पर सख्त रूख अख्तियार किया गया। जिसके तहत एमबी एक्ट में 1500 रूपये के चालान हुए। साथ ही पुलिस एक्ट में एक 250 रूपये का चालान भी किया। यही नहीं कोविड एक्ट के तहत भी एक 200 रूपये का चालान हुआ।

यह भी पढ़ें, पांच दिन से महिला लापता, बेटे ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

चौकी इंचार्ज गोविंद टम्टा ने आम जनता और वाहन चालकों से मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि पर्वतीय मार्गों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालक अहम भूमिका निभा सकते हैं। वाहनों में ओवर लोडिंग अकसर दुर्घटनाओं की वजह बनती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बगैर जरूरी कागजात वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ कांस्टेबल आनंद राणा, नंदन भाकुनी, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *