हल्द्वानी न्यूज : घबराएं न कोरोना के साथ डेंगू से निपटने के लिए भी हल्द्वानी को तैयार कर रहे हैं डीएम सविन बंसल

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते वर्षाकाल में होने वाले डेंगू-मलेरिया को लेकर बेहद चिन्तित एवं संजीदा जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय के लिए 30…

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते वर्षाकाल में होने वाले डेंगू-मलेरिया को लेकर बेहद चिन्तित एवं संजीदा जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से एक एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदे। साथ ही एसटीएच में भी एक एलाईजा मशीन व 6 फॉगिंग मशीनें क्रय की गई। अब दोनो चिकित्सालयों में दो-दो एलाईजा मशीनें हो गई हैं तांकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से डेंगू मलेरिया टेस्ट हो सकें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस डॉ. हरीश लाल को निर्देश दियें कि वर्षाकाल में मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी, इसके लिए यदि लैब तकनीशियन व लैब असिस्टेन्ट की जरूरत हो तो समय से स्वीकृति लेकर तैनाती कर ली जाए।

बंसल ने यह भी निर्देश दिये की सभी चिकित्सालय फिजिशियन के लिखित संस्तुति पर ही डेंगू एलाईजा टेस्ट करेंगे तथा सभी चिकित्सालय एक गाईडलाईन पर कार्यो करना सुनिश्चिति करेगें।उन्होंने बेस व एसटीएच चिकित्सालयों में डेंगू मेलेरिया वार्ड बनाने के निर्देश भी दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाला वर्षाकाल डेंगू तथा मलेरिया के दृष्टिगत काफी संवेदनशील है। ऐसे में लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से इन बीमारियों की रोकथाम तथा बचाव के लिए अभी से जागरूक किया जाए।

लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now

जिले की सभी नगर पालिकाए तथा नगर निगम मलेरिया दवाओं के छिडकाव के साथ ही डेंगू लार्वा को मारने के लिए दवा छिडकाव, फॉगिंग,स्प्रे कार्य समय से प्रारम्भ कर दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम तथा नगर पालिकाए डेंगू नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग के साथ माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षो में मलेरिया, डेंगू संवदेनशील एरिया को चिन्हित कर एरिया मैपिंग करते हुये कार्य योजना बनायें। फॉगिंग के लिए जो मशीने पहले से उपलब्ध है उनकी आवश्यक मरम्मत करा ली जाए तथा जरूरत हो तो नई मशीनें भी क्रय कर ली जांए।

उन्होंने निर्देश दिये कि मलिन बस्तियों मे सफाई के साथ ही दवा छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जो भी कैमिकल फागिंग, स्प्रे के लिए चाहिए उसकी व्यवस्था कर ली जाए। नगर निकाय, सिचाई विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे निकाय क्षेत्र के अन्तर्गत जितने भी छोटे-बडे नाले,नालियों व नहरें है उनकी सफाई अभी से प्रारम्भ कर दी जाए तथा नियमित कूडे का उठान भी किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *