HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती, पूजे गए औजार...

Almora News: धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती, पूजे गए औजार व यंत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज यहां भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न विभागों में उपकरणों व औजारों की विशेष पूजा अर्चना की गई। बिहार मूल के लोगों ने सुबह घरों में विशेष पूजा अर्चना की और विविध पकवान बनाए। इसके अलावा यहां माल रोड में स्थित शैव भैरव मंदिर परिसर में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यहां शैव भैरव मंदिर परिसर में बिहार मूल के लोगों ने भगवान विश्व​कर्मा की मूर्ति स्थापित कर सुबह परंपरानुसार विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद आज रात्रि जागरण किया जा रहा है। कल यानी 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली जाएगी और अपराह्न 02 बजे निकटवर्ती क्वारब के संगम पर विसर्जन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में दलीप पटेल, भावजी पटेल, मोहित शर्मा, प्रकाश प्रसाद, छोटे समेत बिहार मूल के शिल्पी, राजमिस्त्री, कारपेंटर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा अल्मोड़ा में आईटीआई, रोडवेज, आकाशवाणी, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग विश्वकर्मा दिवस परंपरागत तरीके से मनाया गया। जहां औजारों की विशेष पूजा अर्चना की गई। उधर लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत कपिलेश्वर बानड़ीदेवी पेयजल पंपिंग योजना में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल के नेतृत्व में पंप व विद्युत यंत्रों की पूजा अर्चना की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments