HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी हुए पुरस्कृत

बागेश्वर: उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी हुए पुरस्कृत

👉 उद्योग मित्र समिति की बैठक में सीडीओ ने की समीक्षा
👉 उद्यमियों की समस्याएं सुनीं गई और सुझाव लिये

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने उद्योग मित्र समिति की बैठक ली। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग मित्रों की समस्याएं सुनी और उद्योग को बढ़ावा देने के संबंध मंथन करते हुए इसके लिए सुझाव लिए। बैठक में हथकरघा, हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया।

हथकरघा में उत्कृष्ट पंखी, शॉल, थुलमा बनाने वाली दीपा देवी औऱ शिला देवी निवासी सिमगड़ी ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हस्तशिल्प में पहला स्थान गंगा देवी निवासी नई बस्ती बागेश्वर औऱ दूसरा स्थान पार्वती देवी निवासी नई बस्ती बागेश्वर ने प्राप्त किया। लघु उद्योग के क्षेत्र में पहला स्थान दुग बाजार निवासी प्रियांशु शाह और दूसरे स्थान का पुरस्कार चंद्रशेखर पांडेय निवासी चोंरसों गरुड़ द्वारा हासिल किया गया।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र चंद्रमोहन ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंर्तगत आवंटित लक्ष्य 450 के सापेक्ष 500 से अधिक आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। पीएम विश्कर्मा योजना में भी 1300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें लाभान्वित करने की कार्रवाई गतिमान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई नीति -2015 के तहत ब्याज उपादान के दो प्रकरण प्राप्त हुए हैं तथा एकल खिड़की के अंर्तगत ऑनलाइन पोर्टल पर 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो सम्बंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एकल खिड़की के अंर्तगत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की एवं महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ समाधान किया जाय तथा उद्यमियों के सुझावों के अनुसार प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाएं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub