CBSE vs State : किसी को नहीं भाया उत्तराखंड बोर्ड, CBSE के पक्ष में सभी

सीबीएसई (CBSE) के पक्ष में 59, उत्तराखंड बोर्ड को मिला शून्य सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी CBSE vs State Board : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने…

CBSE vs State : किसी को नहीं भाया उत्तराखंड बोर्ड

सीबीएसई (CBSE) के पक्ष में 59, उत्तराखंड बोर्ड को मिला शून्य

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

CBSE vs State Board : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सीबीएसई अथवा उत्तराखंड बोर्ड के चयन को लेकर एसएमसी व पीटीए की एक आम बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सीबीएसई के पक्ष में शत—प्रतिशत 59 तो वहीं उत्तराखंड बोर्ड के पक्ष में शून्य मत पड़ा। अतएव बहुमत के आधार पर विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया।

All In favor of CBSE : उल्लेखनीय है कि आज अटल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में एसएमसी व पीटीए की एक आवश्यकीय बैठक बुलाई गई। जिसका मुख्य मुद्दा था कि विद्यालय को सीबीएसई या उत्तराखंड बोर्ड में से किस शैक्षिक प्रणाली के अंतर्गत रखा जाये।

CBSE और State Board को लेकर लिये गये मत

इस बैठक में उपस्थित अभिभावकों व मनोनीत सदस्यों द्वारा अपने—अपने विचार दोनों बोर्डों को लेकर रखे गये। सभी द्वारा अपना मत लिखित रूप में भी अंकित किया गया। जिसमें सीबीएसई के पक्ष में 59 तथा उत्तराखंड बोर्ड के पक्ष में शून्य मत पड़े। सभी के द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड में ही रहने देने की संस्तुति प्रदान की गई।

सीबीएसई या उत्तराखंड बोर्ड में कौन बेहतर विषय को लकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने की। इस मौके पर तरुण कांडपाल, पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल सहित समस्त ​अभिभावक व विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

सीबीएसई या राज्य बोर्ड में कौन बेहतर !

अल्मोड़ा: हर्षोल्लास से मनाया आईटीआई का दीक्षांत समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *