Almora Breaking : वन क्षेत्र में आग लगाते पकड़ा गया, वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज, डीएफओ ने दिए आगे भी कठोर कार्रवाई के संकेत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावन ​विभाग के दरोगा द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते रंगे हाथ पकड़ा है। जिस पर ​भारतीय वन…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वन ​विभाग के दरोगा द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते रंगे हाथ पकड़ा है। जिस पर ​भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि वन्य क्षेत्र की संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।
प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग महातिम यादव ने बताया कि आज शुक्रवार को वन प्रभाग, अल्मोड़ा के सोमेश्वर वन क्षेत्र अन्तर्गत वन दरोगा देवेंद्र सिंह कैड़ा गश्त पर थे। इस दौरान आरक्षित वन पश्चिमी गगास बीट कम्पार्ट नंबर 16 में एक व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा गया। जिसे रेंज कार्यालय, सोमेश्वर लाकर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि वन दरोगा द्वारा उक्त व्यक्ति को आग लगाते हुए मौके पर नहीं पकड़ा जाता तो ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति द्वारा लगायी गयी आग से वनों एवं वन्य जीवों को काफी क्षति होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आम जन को सूचित किया कि इस प्रकार के कृत्य न किये जायें अन्यथा संबंधित पर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वनों को आग से बचायें तथा वाहनों में चलने के दौरान जली हुई बीड़ी-सिगरेट वनों में न फेंके। वनाग्नि घटनाओं के तत्काल नियंत्रण के लिए आम जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *