कोरोना ब्रेकिंग : थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, 491 नए केस, 12 ने तोड़ा दम, देखें अपने जिले का हाल

देहरादून। प्रदेश में आज भी कोरोना ने पांच सौ के आंकड़े के आसपास ही कदम रोके। कोरोना संक्रमण के 491 नए मामलों के साथ आज प्रदेश भर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 76275 हो गई। आज प्रदेश भर में 12 कोरोना संक्रमितों ने अपने प्राण भी त्यागे, इस प्रकार महामारी से मरने वालों का आंकड़ा आज 1263 हो गया। आज 433 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। इस प्रकार 69271 लोगों ने कोरोना पर पार भी पाया है। प्रदेश में अब 4967 लोग चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

देहरादून में 179, नैनीताल में 76, हरिद्वार में 52, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 25, पौड़ी में 24,टिहरी में 23, बागेश्वर में 18, यूएसनगर में 16, उत्तरकाशी में 13, रुद्रप्रयाग में 8, पिथौरागढ़ में 6 नए मामले सामने आए।

आज सूबे में एक दर्जन मौते भी हुई हैं। इनमें एम्स ऋषिकेश में 5,एसटीजीएच हल्द्वानी में 2, एसएमआईएच देहरादून में 3, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में एक और जीडीएमसी देहरादून में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।
