HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत आठ पर मुकदमा...

हल्द्वानी में इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी| एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। डीजीपी के आदेश पर मुखानी थाने में आठ लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें इंडियन ओवरसीज बैंक का मैनेजर भी शामिल है।

पीलीकोठी में किराए का कांप्लेक्स लेकर खोला है दफ्तर

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि दो महिलाओं समेत छह लोगों ने पद्मावती टॉवर पीलीकोठी के पास एक कांप्लेक्स को किराए पर लिया है। जहां पर स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर के नाम से आफिस खोला है। इंडियन ओवरसीज बैंक हल्द्वानी के बैंक मैनेजर व स्टाफ ने जालसाजी कर निधि शर्मा के खाते में नियम विरुद्ध स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर का लोगो लगाया है।

14 लोगों से की गई है धोखाधड़ी

लोगों को विदेश में भेजने के नाम पर जमा होने वाले करोड़ों रुपये निधि शर्मा के खाते में जमा किए गए हैं, जिसमें उसके और 13 अन्य लोगों के 10.66 लाख रुपये जमा हैं। खाते में जमा रुपये की रसीद उनके पास उपलब्ध है।

वीजा देने को बुलाया, मगर कोई कर्मचारी नहीं आया

पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने पहाड़गंज के एक होटल में वीजा की हार्ड कॉपी लेने के लिए बुलाया, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया। अब इन लोगों के मोबाइल नंबर बंद जा रहे हैं। उनका कहना है कि सभी आरोपित लोगों का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए हैं।

इन लोगों पर दर्ज हुआ है मुकदमा

थानाध्यक्ष रमेश बोहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर हल्द्वानी के इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर मो. कलीम, रियासत उर्फ मकसूद हसन, इब्राहिम खालिद, निधि शर्मा, अंकित शर्मा, किरन खान व मकान मालिक पद्मावती भंडारी व बहादुर सिंह भंडारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उत्तराखंड : प्यार मोहब्बत और धोखा की कहानी Click Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub