सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के चलते परचून की दुकान खोलकर बैठे एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया जबकि बिना अनुमति शराब के नशे में वाहन में घूम रहे दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं की कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया।
हुआ यूं कि डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सतरासी अरड़िया कोविड कर्फ्यू के दौरान परचून की दुकान खुली है। इस पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। उन्होंने पाया कि भैसड़गांव रोड पर स्थित ग्राम सतरासी अरड़िया दुकानदार हीरा सिंह मेहरा पुत्र रूप सिंह मेहरा दुकान खोलकर बैठे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ने दुकान बंद कराई और उसके खिलाफ धारा— 269, 270, 188 आईपीसी, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना से राहत नही, 204 नए लोग हुए संक्रमित, जनपद में 04 की मौत
इसके अलावा सोमेश्वर थाने उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता ने चेकिंग के दौरान ईको वाहन संख्या यूके 01 टीए 4021 को रोककर चेक किया। वाहन कोविड कर्फ्यू के चलते बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। वाहन में चालक कमल चंद्र तिवारी पुत्र भुवन चंद्र तिवारी, निवासी ग्राम नागेल धमकोट, द्वाराहाट और ड्राइवर की बगल की सीट पर बैठे सुंदर सिंह कैड़ा पुत्र दान सिंह कैड़ा शराब के नशे में थे। उन्होंने वाहन को सीज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने में उनके खिलाफ धारा—188 आइपीसी, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम व 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
रामनगर ब्रेकिंग : निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का लहूलुहान शव, धारधार हथियार से हत्या की आशंका
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल