सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
हल्द्वानी से आ रही नैनो कार की चमड़िया के पास ट्रक से हुई जोरदार भिडंत में कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आ रहा एलपी ट्रक तथा लोहली से गरमपानी की तरफ आ रही नैनो कार संख्या एआर 5 एफएपी 8478 से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार ललित दानी व कमल दानी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हल्दूचौड़ : मकान की छत गिरने से दो मजदूर दबे, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल
जिसमें से कमल दानी की स्थिती नाजुक बनी र्हु है। घटना के बाद दोनों घायलों को 108 के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना लाया गया। जहां चित्सिकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल दोनों लोग आपस में चचेरे भाई हैं। जिसमे ललित दानी अपने भाई कमल दानी को उपचार के लिए खैरना अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गत रात्रि पुलिस टीम के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हेम आर्य भी खैरना पहुंच गये थे। ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर अकसर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। कई वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली असावधानी भी दुर्घटनाओं के बड़े कारणों में से एक है।
अन्य खबरें
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now