टिहरी गढ़वाल : गंगा में समाई कार, दो लोगों की मौत

टिहरी गढ़वाल/देवप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रविवार सुबह देवप्रयाग के पास एक कार गंगा में गिर गई। कार में सवार दो लोगों की मौत…

देहरादून : कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार; एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल



टिहरी गढ़वाल/देवप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रविवार सुबह देवप्रयाग के पास एक कार गंगा में गिर गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पौने आठ बजे के करीब एक कार श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी जिसमें दो लोग सवार थे। कार सवार जैसे ही देवप्रयाग से आगे तीनधारा की ओर बढ़े, उनकी कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गंगा नदी में समा गई। इस हादसे में सहारनपुर के दो लोगों की मौत हो गई।

रूद्रपुर : 12 साल की बच्ची बनी मां, जन्म के बाद नवजात बालिका ने तोड़ा दम, तहरीर की तैयारी

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। टीम द्वारा दो लोगों के शव खाई से रेस्क्यू किए गए, जबकि कार की गंगा में तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड : ग्राफिक एरा के छात्र की होटल की छत से गिरकर मौत

मृतकों में 33 वर्षीय शहाबुद्दीन पुत्र अब्दुल हाफिज और 43 वर्षीय खुर्शीद पुत्र राशिद मोहल्ला गुलाम ओलिया थाना गंगू सहारनपुर शामिल थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

ऐसा भी क्या रोमांच : एक बच्चे की मां ने अंतरंग पलों के दौरान प्रेमी को बांधा कुर्सी से, हो गई युवक की मौत

WhatsApp Group join Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *